Edited By Jyoti M, Updated: 19 Jul, 2025 01:35 PM

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 जुलाई कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने दी। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक शिक्षक समय रहते अपना...
ऊना। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 जुलाई कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने दी। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक शिक्षक समय रहते अपना आवेदन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, ऊना कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन का प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें उपनिदेशक कार्यालय ऊना की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि हाल ही में विद्यालयों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई जिलों में भारत स्काउट एंड गाइड की कव और बुलबुल विंग पर्याप्त रूप से सक्रिय नहीं हैं। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि इन शाखाओं को व्यवस्थित और सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि छात्रों में चरित्र निर्माण, अनुशासन और जीवन मूल्यों के विकास के लिए कव और बुलबुल गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये कार्यक्रम 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
सोमलाल धीमान ने बताया कि इस दिशा में एक बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्कूली शिक्षकों को कव मास्टर और फ्लॉक लीडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और समस्त केंद्र मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में कव और बुलबुल विंग को सक्रिय करना सुनिश्चित करें।