कालाअम्ब में मारकंडा नदी से भूमि कटाव, कई घरों को खतरा

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Sep, 2024 10:36 AM

land erosion from markanda river in kalaamba danger to many houses

औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के अंतर्गत मारकंडा नदी के बहाव के चलते भूमि कटाव होने से कारण नागल गांव में कई घरों को खतरा बना हुआ है। घरों के समीप लगातार भूमि कटाव हो रहा है।

कालाअम्ब, (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के अंतर्गत मारकंडा नदी के बहाव के चलते भूमि कटाव होने से कारण नागल गांव में कई घरों को खतरा बना हुआ है। घरों के समीप लगातार भूमि कटाव हो रहा है। इसके चलते 8 से 10 घर खतरे की जद में आ गए हैं। बारिश शुरू होते ही लोग सहम उठते हैं।

स्य नदी से भूने कटाव, हालात यह हैं कि बरसात के समय रातें जागकर गुजारनी पड़ती हैं। इसके साथ-साथ नागल-सुकेती की मेन सड़क को खतरा पैदा हो गया है। मात्र कुछ ही मीटर पर यह सड़क रह गई है। स्थानीय निवासी जगपाल सिंह, यशपाल सिंह, संजू, जागीर सिंह, राजेश कुमार, बबली, रमेश चंद, सुरेन्द्र, राम कुमार, बीर सिंह, सुरेश, गुरमेल सिंह, करनेल सिंह व कुलवंत आदि ने बताया कि साथ ही मारकंडा नदी में एस.टी.पी. प्लांट बनाया गया है। इसके चलते मारकंडा के दूसरे छोर पर लोहे की ड्रेन लाइन बनाई गई है।

इसके लिए एक रिटर्निंग वाल भी बनाई गई है। इससे कारण मारकंडा का पानी उनके घरों की ओर वाली पहाड़ी की तरफ आ रहा है। इससे पानी लगातार उनके घरों के साथ वाली भूमि का कटाव ब्य नदी से भूने कटात, कर रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाकर समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वह कई बार लिखित और मौखिक तौर पर अधिकारियों को भी इस बारे अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!