Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jul, 2025 07:17 PM

जिया से वर्कशॉप की तरफ झूले में अपनी मां के साथ ब्यास नदी को पार करते समय एक बच्ची नदी में गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गई।
कुल्लू (शम्भू): जिया से वर्कशॉप की तरफ झूले में अपनी मां के साथ ब्यास नदी को पार करते समय एक बच्ची नदी में गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार जिया की रजनी देवी अपनी दो बेटियों परी (5) और वंशिका (14) के साथ झूले के माध्यम से नदी को पार कर रही थी कि नदी के बीचोंबीच झूले का संतुलन बिगड़ा और परी ब्यास नदी में गिर गई। लड़की को लोगों ने जिया संगम के पास नदी से बाहर निकाला। इसके बाद बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है।