Edited By Kuldeep, Updated: 29 May, 2024 06:22 PM
डेढ माह से बंद पड़े खड़ामुख-होली मार्ग की बहाली के दौरान बुधवार दोपहर बाद अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया। वहां कार्य में जुटा मजदूर व एलएनटी ऑपरेटर बाल-बाल गच गया।
भरमौर (उत्तम): डेढ माह से बंद पड़े खड़ामुख-होली मार्ग की बहाली के दौरान बुधवार दोपहर बाद अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया। वहां कार्य में जुटा मजदूर व एलएनटी ऑपरेटर बाल-बाल गच गया। समय रहते आसपास के लोगों की आवाजे सुनकर सभी भागने में कामयाब रहे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान देखते ही देखते पहाड़ी से टनों के हिसाब से मलबा बड़ी-बड़ी चट्टानों के साथ सड़क पर आ गया। इससे मार्ग पर पैदल आवाजाही फिर बंद हो गई। इससे पूर्व भी कई बार मार्ग से चट्टानों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग का सहारा लेना पड़ा, लेकिन फिर भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया।
मार्ग बंद होने के कारण खने पीने के सामान को होली पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि निगम ने होली के लिए बस ट्रांसमिशन के जरिए यात्रियों को सुविधा प्रदान की, लेकिन अन्य वाहनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के जेई अजय शर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण भारी-भरकम चट्टानें सड़क पर आ गिरीं जिस कारण मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है। लगातार भूस्खलन के कारण मार्ग को बहाल करने में दिक्कत आ रही है। जल्द ही मार्ग को बहाली का कार्य पूरा किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here