सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए उपरोजगार कार्यालय जोगिंदरनगर में 13 जून को होंगे साक्षात्कार

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 02:27 PM

jogindernagar sub employment office security guard interview

एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिप्र द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 13 जून को उप-रोज़गार कार्यालय जोगिंदरनगर में प्रातः 10:30 बजे से लिया जाएगा।

जोगिंदरनगर (विनोद): एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिप्र द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 13 जून को उप-रोज़गार कार्यालय जोगिंदरनगर में प्रातः 10:30 बजे से लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोज़गार कार्यालय जोगिंदरनगर सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 से.मी., वजन 55 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को 8 घण्टे के प्रतिमाह 15 हजार से 16 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। जबकि 12 घंटे का प्रतिमाह 17 से 22 हज़ार रुपए वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोज़गार कार्यालय जोगिंदरनगर में 13 जून को प्रातः 10:30 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!