Edited By Jyoti M, Updated: 19 Sep, 2024 02:25 PM
मसरूर की इशिका ने लैफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इशिका के पिता संजय कौंडल नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में हैड कांस्टेबल सेवाएं दे रहे हैं जबकि माता शकुंतला देवी गृहिणी है।
नगरोटा सूरियां, (कुसुम): मसरूर की इशिका ने लैफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इशिका के पिता संजय कौंडल नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में हैड कांस्टेबल सेवाएं दे रहे हैं जबकि माता शकुंतला देवी गृहिणी है।
इशिका ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा गैलैक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां से पास कर नेता जी सुभाष कालेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज पालमपुर से बी.एससी. नर्सिंग की तथा एम.एन.एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर एम.एच. अस्पताल दानापुर बिहार में सेवाएं देंगी।
इशिका ने अपनी कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन, अध्यापकों का उचित मार्गदर्शन व माता-पिता की प्रेरणा को संयुक्त रूप से श्रेय दिया है।