Edited By Vijay, Updated: 15 Jun, 2024 02:14 PM
जिला में चल रही एचपीसीए की अंतर जिला सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को कुल्लू ने किन्नौर को 46 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
ऊना (सुरेन्द्र): जिला में चल रही एचपीसीए की अंतर जिला सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को कुल्लू ने किन्नौर को 46 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को पिच गेंदबाजों के नाम रही। इस मुकाबले में दोनों टीमें निजी स्कोर पर ऑल आऊट हो गई। कुल्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुल्लू की टीम 31 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ऑल आऊट हो गई। इसमें मोनिका स्वामी ने 30 और स्वाति व यमुना ने 12-12 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गेंदबाजी करते हुए किन्नौर की कप्तान ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए जबकि विशाखा ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा नताशा नेगी ने 2 और साक्षी ने एक विकेट हासिल किया।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किन्नौर की टीम कुल्लू की गेंदबाजी के आगे अधिक समय तक टिक नहीं पाई। किन्नौर की टीम मात्र 54 रनों पर ऑल आऊट हो गई। इसमें टीम की कप्तान सुष्मिता कुमारी ने ही 18 रन बनाए जबकि 4 खिलाड़ी शून्य पर आऊट हो गए। गेंदबाजी करते हुए कुल्लू की कुंजम गिरी ने सर्वाधिक 4 विकट हासिल किए जबकि कप्तान यमुना वी राणा व रंजना ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में कुल्लू की कुंजम गिरी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here