एक मीटर के फासले से खरीदी करने की हिदायत

Edited By kirti, Updated: 26 Mar, 2020 12:35 PM

instructions to buy with one meter distance

हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान सुबह के समय दी गई छूट के दौरान करोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है। इसके चलते ही जिला प्रशासन ने दुकानों के बाहर सर्कल लगाकर लोगों को एक मीटर के फासले में ही रहकर खरीददारी करने...

हमीरपुर अरविंदर सिंह: हमीरपुर में कर्फ्यू के दौरान सुबह के समय दी गई छूट के दौरान करोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है। इसके चलते ही जिला प्रशासन ने दुकानों के बाहर सर्कल लगाकर लोगों को एक मीटर के फासले में ही रहकर खरीददारी करने के लिए हिदायत दी है। इस दौरान बाकायदा पुलिस कर्मियों ने भी बाजार का दौरा करके दुकानों के बाहर स्थिति का जाजया लिया है और सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की है। 

हमीरपुर बाजार में एसएचओ संजीव गौतम की अगुवाई में टीम ने दौरा किया और इस दौरान जिन दुकानदारों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था उन्हें जमकर लताड भी लगाई। एचएसओ संजीव गौतम ने जनता से अपील की है कि करोना वायरस से निपटने के लिए लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखे और घरों से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि अगर लोग बार बार कहने पर नहीं मानेंगे तो पुलिस भी सख्ती बरतेगी। 
PunjabKesari
वहीं स्थानीय लोगों ने भी जिला प्रशासन की दुकानों के बाहर सर्कल लगाकर खरीददारी करने के लिए की गई पहल की सराहना की है । लोगो का कहना है कि सरकार की तरफ से उठाया जा रहा कदम अच्छा है और इससे लोगों को पता चलेगा कि किस तरह एक दूसरे से दूरी बनानी है। नगर परिषद के सफाई अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान लोग दुकानों के बाहर भीड जमा कर रहे थे लेकिन अब हर दुकान के बाहर सर्कल बनाए गए है जिससे लोगों में दूरी बनी रहेगी और करोना वायरस को रोकने में मदद मिलेगी।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!