इंडियन टैक्नोमैक घोटाला: चार्जशीट फाइल होने के बाद कसेगा CID का शिकंजा

Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2019 01:28 PM

indian technomac scam cid screws after file a charge sheet

इंडियन टैक्नोमैक घोटाले में सी.आई.डी. व ई.डी. की जांच जारी है। सी.आई.डी. पिछले कई वर्षों से जांच कर रही है। शुरूआती जांच के बाद इंडियन टैक्नोमैक महा घोटाले में आबकारी एवं काराधान विभाग के करीब 40 अफसर व कर्मी शक के दायरे में आए थे। इनकी बाकायदा सूची...

नाहन: इंडियन टैक्नोमैक घोटाले में सी.आई.डी. व ई.डी. की जांच जारी है। सी.आई.डी. पिछले कई वर्षों से जांच कर रही है। शुरूआती जांच के बाद इंडियन टैक्नोमैक महा घोटाले में आबकारी एवं काराधान विभाग के करीब 40 अफसर व कर्मी शक के दायरे में आए थे। इनकी बाकायदा सूची बनाकर सरकार ने जांच एजैंसी को सौंपी थी। सी.आई.डी. का कहना है कि जैसे ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल होगी, इसके बाद आरोपियों पर शिकंजा कसेगा। शुरू में मामला पुलिस के हाथों में रहा लेकिन बाद में सी.आई.डी. के हवाले कर दिया। सी.आई.डी. ने टैक्नोमैक कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कई अफसरों को दबोच कर अदालत में पेश किया, जिन्हें जेल भी जाना पड़ा। उधर, सरकार ने कंपनी के खिलाफ ई.डी. को भी जांच करने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय एजैंसी ई.डी. ने आबकारी एवं काराधान विभाग से रिकॉर्ड तलब कर लिया है।

आरोपी अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ सी.आई.डी. की तफ्तीश जारी

ए.डी.जी.पी. सी.आई.डी. अशोक तिवारी ने बताया कि आबकारी एवं काराधान विभाग के आरोपी अफसरों व कर्मचारियों के  खिलाफ सी.आई.डी. की तफ्तीश जारी है। चार्जशीट फाइल होने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसेगा। चार्जशीट फाइल होने के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। सी.आई.डी. कंपनी के अन्य निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!