मैक्लोडगंज में दलालों का गिरोह सक्रिय होने से होटलियर्स परेशान

Edited By prashant sharma, Updated: 30 Jul, 2021 10:27 AM

hoteliers upset due to active gang of touts in mcleodganj

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दलालों का गिरोह सक्रिय होने से होटलियर्स परेशान हैं। इसी परेशानी के निवारण के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने पुलिस के साथ बैठक करके अपनी समस्या से अवगत करवाया।

धर्मशाला (ब्यूरो) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दलालों का गिरोह सक्रिय होने से होटलियर्स परेशान हैं। इसी परेशानी के निवारण के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने पुलिस के साथ बैठक करके अपनी समस्या से अवगत करवाया। एसोसिएशन का कहना है कि इन दलालों की वजह से क्षेत्र का नाम खराब हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि मैक्लोडगंज बस स्टैंड और मुख्य चैक जब भी कोई पर्यटक वाहन पहुंचता है तो 30 से 40 की संख्या में दलाल वहां पहुंच जाते हैं, जो कि पर्यटकों को उनके साथ चलने के लिए परेशान करते हैं।

कई बार तो इन लोगों द्वारा पर्यटकों के वाहन को घेर लिया जाता है और अपने साथ चलने का दबाव बनाया जाता है। ऐसे में जहां पर्यटक परेशान होते हैं, वहीं यातायात जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। बांबा ने आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा पर्यटकों से धोखाधड़ी की घटनाएं भी यहां घटित हो चुकी हैं। बांबा ने बताया कि बुधवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत पुलिस से करके समस्या के समाधान का आग्रह किया जाए। एसोसिएशन ने एसएचओ मैक्लोडगंज से आग्रह किया है कि पर्यटकों को परेशान करने वाले इन लोगों को यहां से हटाया जाए। बांबा ने बताया कि जो लोग पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं, उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!