Edited By Vijay, Updated: 19 Jun, 2024 02:34 PM
कथित पशु की कुर्बानी देने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में हिंदू संगठनों ने नाहन शहर में अपना रोष जाहिर करते हुए आक्रोश रैली निकाली।
नाहन (दलीप): कथित पशु की कुर्बानी देने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में हिंदू संगठनों ने नाहन शहर में अपना रोष जाहिर करते हुए आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान शहर के सभी मुख्य बाजार बंद रहे। सैंकड़ों की संख्या में लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। वहीं फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले व्यक्ति की नाहन स्थित दुकान में भी लोगों ने तोड़फोड़ कर सामान बाहर गिरा दिया।
एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फोटो में दिखाई दे रहा शख्स नाहन में कारोबार करता है, जिसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उन्होंने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर यह मामला नाहन या फिर जिला सिरमौर में हुआ है तो वह आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे और यदि जिला से अन्य राज्य में भी हुआ होगा तो जिला प्रशासन उक्त राज्य के संबंधित प्रशासन से भी सम्पर्क कर मामले में सख्त कार्रवाई करवाएगा।
एसपी ने कहा कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किसी को अधिकार नहीं है, ऐसे माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने बताया कि उनके कार्यकाल में अभी तक इस तरह के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें 7 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here