Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 12:05 PM
पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत ऊखली क्षेत्र की युवती का किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हमीरपुर (अजय): पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत ऊखली क्षेत्र की युवती का किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने उखली स्थित घर में शनिवार करीब साढ़े 8 बजे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती ने कौन से जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। मृतक युवती जमा दो की छात्रा थी। युवती के पिता शिमला में नौकरी करते हैं और 3 दिन पहले ही युवती शिमला से अपनी माता के साथ अपने घर ऊखली आई थी। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।