सामान्य परिवारों के बच्चों के सपने पूरी करेगी शिक्षा ऋण योजना: सुनील शर्मा बिट्टू

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Nov, 2025 10:27 AM

hamirpur education loan scheme will fulfill the dreams of children

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की बेहतरीन उच्च और व्यावसायिक शिक्षा में अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन परिवारों के बच्चों के सपनों को...

हमीरपुर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की बेहतरीन उच्च और व्यावसायिक शिक्षा में अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन परिवारों के बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए डॉ. वाईएस परमार शिक्षा ऋण योजना आरंभ की है, जिसमें केवल एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण लिया जा सकता है। हाई स्कूल डुग्घा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ एक बड़ी जंग का ऐलान किया है। सभी नागरिक इसमें अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें और अपने गांव, मुहल्ले एवं शहर को नशे से मुक्त बनाने के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए औपचारिक शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी अच्छे संस्कार हैं। सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों की संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष जोर दें। तभी वे अच्छे इन्सान और आदर्श नागरिक बनेंगे तथा परिवार, समाज और देश के लिए अच्छा योगदान दे सकेंगे। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि हाई स्कूल डुग्घा में चारदिवारी और शौचालय के निर्माण तथा सोलर लाइटें लगाने के लिए शीघ्र ही बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से 5100 रुपये देने की घोषणा भी की।

इससे पहले, मुख्यध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश आनंद, राकेश वर्मा, शशि मुहम्मद, स्वाहल स्कूल के मुख्यध्यापक संदीप डढवाल, सेवानिवृत्त मुख्यध्यापक प्रदीप ठाकुर, अनु शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष अंजू देवी, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!