कार्यकर्त्ता न कभी बूढ़ा होता है और न ही रिटायर : धूमल

Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2024 07:38 PM

hamirpur dhumal workers conference

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जो समाज अपनी जड़ों को भूल जाता है उसका सर्वनाश हो जाता है, लेकिन वर्षों की गुलामी के पश्चात पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने हम पर राज किया, जो एक आत्मविश्वास की कमी हम में हो चुकी थी।

हमीरपुर/भोरंज (राजीव/रवि): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जो समाज अपनी जड़ों को भूल जाता है उसका सर्वनाश हो जाता है, लेकिन वर्षों की गुलामी के पश्चात पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने हम पर राज किया, जो एक आत्मविश्वास की कमी हम में हो चुकी थी। 500 वर्षों की लड़ाई के पश्चात अयोध्या में राम जन्मभूमि के ऊपर भव्य राम मंदिर निर्माण के पश्चात आत्मविश्वास फिर से बनने लगा है। प्रेम कुमार धूमल रविवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र में मंडल भाजपा द्वारा आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कार्यकर्त्ता कभी बूढ़ा नहीं होता और न कभी रिटायर होता है। कार्यकर्त्ता हर समय पार्टी के लिए अपने तन-मन-धन से कार्य करता है।

भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व आज विश्व पटल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और हमारे चार बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर भी इस टीम का हिस्सा हैं। यह हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि एक दौर वह था जब कहा जाता था कि कोई भी नया काम करने जाए तो अपने बुजुर्गों को साथ में रखा जाए, क्योंकि उनका अनुभव, उनका मार्गदर्शन सदैव हमें आगे ही बढ़ाएगा और किसी भी होने वाले नुक्सान से बचाएगा। जब एक मंडल में इतने सारे वरिष्ठ कार्यकर्त्ता, बुजुर्ग कार्यकर्त्ता बैठे हैं तो उस मंडल में कैसे भारतीय जनता पार्टी को किसी भी तरह का नुक्सान हो सकता है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!