Edited By Vijay, Updated: 30 Jun, 2024 05:40 PM
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन प्रदेश सरकार के सरंक्षण को छोड़कर और कुछ नहीं करेगा। उन्होंने सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजभवन व सरकार के बीच में कोई मतभेद नहीं है।
सोलन (नरेश पाल): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन प्रदेश सरकार के सरंक्षण को छोड़कर और कुछ नहीं करेगा। उन्होंने सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजभवन व सरकार के बीच में कोई मतभेद नहीं है। किसी गलतफहमी में सरकार के एक मंत्री ने बयान दे दिया था लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण दिया है कि राजभवन का कोई दोष नहीं है। मंत्री ने जिस पत्रावली को लेकर बयान दिया था कि वह राजभवन में है। असल में वह 3 से 4 माह पूर्व ही सरकार के पास पहुंच गई है। आज के समय में वह विधि विभाग के पास है। इसे मुख्यमंत्री ने स्वयं बताया है। विदित रहे कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति की नहीं हो रही नियुक्ति को लेकर राजभवन पर निशाना साधा था। इसके बाद राज्यपाल ने कृषि मंत्री के इस बयान पर आपत्ति जताई थी। इससे लग रहा था कि राजभवन व सरकार के बीच में तकरार शुरू हो गई है लेकिन मुख्यमंत्री के स्पष्टीकरण के बाद अब मामला शांत हो गया है।
मानसून की तैयारियों को लेकर सीएम से हुई चर्चा
राज्यपाल ने मानसून की तैयारियों के बारे में बताया कि 2 दिन पूर्व ही उनकी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बातचीत हुई। सरकार से कहा गया है कि इस बार पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन को लगाया जाए ताकि पिछले वर्ष आपदा में हुए नुक्सान की पुनरावृत्ति न हो। मुझे लग रहा है कि मुख्यमंत्री इस संदर्भ में काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार तैयारियां बेहतर होंगी। वहीं राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ समाज को खड़ा होना होगा। यह एक व्यक्ति के सोचने का विषय नहीं है, जिस तरह से नशा हिमाचल में घरों तक पहुंच गया है। यदि आज हम नहीं सोचेंगे तो पूरा हिमाचल बर्बाद हो जाएगा। बगल के राज्य जिस स्थिति में हैं उससे हिमाचल को बचाना है तो हमें एक साथ मिलकर नशे के खिलाफ काम करना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here