कोरोना के बीच सरकार ने दो दर्जन से अधिक तहसीलदार बदले

Edited By prashant sharma, Updated: 26 Apr, 2021 06:14 PM

government changed more than two dozen tehsildars among corona

हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच जयराम सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। हालांकि यह आदेश 23 अप्रैल को जारी किए गए थे, लेकिन इस बारे में पत्र आज यानी सोमवार को जारी किया गया है।

शिमला : हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच जयराम सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। हालांकि यह आदेश 23 अप्रैल को जारी किए गए थे, लेकिन इस बारे में पत्र आज यानी सोमवार को जारी किया गया है। नए तबादला आदेशों के अनुसार केलांग के तहसीलदार अनिल कुमार का तबादला सोलन में किया गया है। जबकि सोलन में अपनी सेवाएं दे रहे गुरमीत नेगी का तबादला सरकाघाट किया गया है। इसी तरह से सुंदरनगर से हर्ष कुमार को बिलासपुर भेजा गया है। चच्योट गोहर से जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं, थुनाग के सार्थक शर्मा को पालमपुर, पधर के हरी सिंह को फतेहपुर, लड बहरोल से प्रवीण कुमार को कांगड़ा भेजा गया है। 
PunjabKesari
इसी तरह से सरकाघाट से दीनानाथ को ज्वालामुखी, भुंतर से दीक्षांत ठाकुर को डलहौजी, निचार से प्रेम सरिता को जुब्बल, कल्पा से विवेक नेगी को स्वारघाट, बंजार से विपिन कुमार को नालागढ़, बाली चैकी से हीरा चंद को कुल्लू, कोटली से जसपाल को धर्मपुर (मंडी), औट से रमेश सिंह से सिहुंता, ननखड़ी से वीणा ठाकुर को बड्सर, पालमपुर से वेद प्रकाश को पांवटा साहिब, कांगू से रोहित कंवर को लड बहरोल, ज्वालामुखी से जगदीश चंद को सुंदरनगर, डलहौजी से राजेश कुमार को भुंतर, जुब्बल से चंद्र मोहन को निचार, स्वारघाट से हुसैन चंद को सन्धोल, नालागढ़ से ऋषभ शर्मा को थुनाग, सिहुंता से मुकुल अनिल शर्मा को औट, घुमारवीं से अजय कुमार सिंह को चच्योट गोहर, सुन्नी से देवपाल को निहरी, बिलासपुर से अमित कुमार से रक्कड़, धर्मपुर मंडी से नरेंद्र का तबादला नौहराधार के लिए किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!