Edited By Jyoti M, Updated: 15 Apr, 2025 09:38 AM

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में उद्यान उत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है और इस दौरान राष्ट्रपति निवास में प्रवेश बिल्कुल निशुल्क होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक राष्ट्रपति निवास मशोबरा संजू डोगरा ने बताया कि 15...
शिमला। राष्ट्रपति निवास मशोबरा में उद्यान उत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है और इस दौरान राष्ट्रपति निवास में प्रवेश बिल्कुल निशुल्क होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक राष्ट्रपति निवास मशोबरा संजू डोगरा ने बताया कि 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक लोग राष्ट्रपति निवास आ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति निवास में 35 से अधिक फूलों की किस्में, बोनसाई के पौधे, हेलीपैड और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वादियां लोगों को देखने को मिलेगी जोकि उनके लिए जीवन भर यादगार पल सिद्ध होंगे। उन्होंने शिमला के लोगों और खासकर विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों से इस दौरान राष्ट्रपति निवास मशोबरा आ कर प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने का आग्रह किया है।