Edited By Jyoti M, Updated: 20 May, 2025 09:47 AM

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान खाद्य सामग्री और रसोई गैस के वितरण तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित...
हमीरपुर। जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान खाद्य सामग्री और रसोई गैस के वितरण तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इन चार महीनों के दौरान जिला के कुल 1,49,539 राशन कार्डों के 5,34,135 उपभोक्ताओं को 316 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से कुल 15.27 करोड़ रुपये से अधिक की खाद्य सामग्री वितरित की गई।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि फील्ड में नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने चाहिए तथा खाद्य वस्तुओं की अधिक से अधिक सैंपलिंग होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गत चार महीनों के दौरान विभाग के अधिकारियों ने 378 निरीक्षण किए, जिनमें से एक मामले में अनियमितता पाई गई। इसके अलावा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 30 सैंपल भी लिए गए, जिनमें से एक सैंपल ठीक नहीं पाया गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के प्रस्तावों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। समिति ने विभाग के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी और समिति के अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।