BBN: झाड़माजरी के पास 2 स्क्रैप गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 29 May, 2024 04:44 PM

fire in 2 scrap warehouses

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी के साथ लगते गांव शाहपुर और गोरखनाथ (हरियाणा) के 2 स्क्रैप गोदामों में भीषण आग लग गई। आग फैलने के चलते स्क्रैप गोदाम के साथ सटे मकानों को खाली करवाना पड़ा।

बीबीएन (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी के साथ लगते गांव शाहपुर और गोरखनाथ (हरियाणा) के 2 स्क्रैप गोदामों में भीषण आग लग गई। आग फैलने के चलते स्क्रैप गोदाम के साथ सटे मकानों को खाली करवाना पड़ा। आग लगने पर स्क्रैप गोदाम से सटे मकानों में रह रहे किराएदारों में हड़कंप मच गया व बाल्टियां लेकर आग बुझाते दिखे। आग सुबह करीब सवा दस बजे लगी। आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुबार देखने को मिले। आग की सूचना हरियाणा और बद्दी दमकल विभाग को दी गई। स्क्रैप गोदाम हरियाणा में होने के चलते बद्दी दमकल विभाग ने गाड़ियां भेजने से मना कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने डीसी सोलन से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद डीसी के हस्तक्षेप के चलते 2 घंटे देरी से दमकल विभाग बद्दी की गाड़ी पहुंची। अगर समय रहते गाड़ियां पहुंच जातीं तो बड़ा नुक्सान होने से बच जाता। बद्दी का दमकल कार्यालय मात्र 4 किलोमीटर दूर था।

इससे पहले बिरला, वर्धमान व टीवीएस उद्योग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कालका से भी गाड़ियां पहुंची। वहीं स्टील बर्ड कंपनी से पानी भरकर फायर टैंडरों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हरियाणा दमकल विभाग की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं। इस घटना में करोड़ों रुपए का स्क्रैप राख हो गया। गोदामों के अंदर कैमिकल के ड्रम होने की वजह से जोरदार धमाके भी हुए। सरपंच गुरदयाल चौधरी व ग्रामीणों ने वर्धमान, बिरला और टीवीएस कंपनियों का इस सहायता के लिए आभार जताया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!