नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: भगत सिंह ठाकुर

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Feb, 2025 09:33 AM

everyone should cooperate to end drug addiction

ग्राम पंचायत बलोह और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च पाठशाला बलोह में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, क्षेत्र...

हमीरपुर। ग्राम पंचायत बलोह और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च पाठशाला बलोह में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स और अन्य स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि नशे जैसी अत्यंत गंभीर समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से नशे के जाल में फंस रही है। इससे कई परिवार पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। उन्होने कहा कि नशे के खात्मे के लिए सभी का सक्रिय सहयोग बहुत जरूरी है।

एसपी ने बताया कि जिला हमीरपुर में पुलिस ने नशे के उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया है तथा नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाता है। एसपी ने शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सकारात्मक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। इससे वे नशे जैसी बुराई से दूर रहेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान लता देवी और राजकीय उच्च पाठशाला बलोह के मुख्यध्यापक दलजीत सिंह चौहान ने एसपी का आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन भारती, स्कूल के शिक्षक, क्षेत्र की आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स, पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!