Simaur: 3 वर्षों से नर्क जैसा जीवन बिता रहा था बुजुर्ग, पत्रकार संजय कंवर ने बढ़ाए मदद के हाथ

Edited By Vijay, Updated: 31 Aug, 2024 06:14 PM

elderly man was living a life like hell for 3 years sanjay kanwar helped

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कुलथीना गांव में पिछले 3 वर्षों से नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर के 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति जगिया राम की मदद के लिए पत्रकार संजय कंवर आगे आए हैं।

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कुलथीना गांव में पिछले 3 वर्षों से नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर के 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति जगिया राम की मदद के लिए पत्रकार संजय कंवर आगे आए हैं। पत्रकार संजय कंवर को एक सप्ताह पहले कुलथीना गांव के युवक देवानंद ठाकुर ने फोन के माध्यम से बुजुर्ग की दशा के बारे में बताया। उस समय संजय कंवर एक बच्ची के दिल का ऑप्रेशन करवाने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली में थे। वहां से आने के बाद युवक ने फिर संजय कंवर से फोन पर संपर्क किया, जिसके बाद संजय कंवर शुक्रवार देर शाम पांवटा साहिब में तहसील कल्याण कार्यालय में अधिक्षक के पद पर तैनात चतर तोमर के साथ कुलथीना गांव पहुंचे। 
PunjabKesari

वहां पर देखा तो 70 वर्षीय बुजुर्ग जगिया राम बहुत ही बुरी दशा में एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा हुआ था और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला कि बुजुर्ग के परिवार में कोई नहीं है, वह अकेला ही काफी समय से रह रहा है। बुजुर्ग आंखों से भी नहीं देख सकता, न ही सुन सकता है और अपने आप चल भी नहीं सकता। वह 3 वर्षों से ऐसे ही बिस्तर पर पड़ा हुआ है। गांव वाले बुजुर्ग को खाना देते थे तथा गांव का ही एक युवक सुनील विशेष रूप से बुजुर्ग की देखभाल कर रहा था। 
PunjabKesari

गांव की सड़क बंद होने के कारण बुजुर्ग को पांवटा साहिब लाना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद संजय कंवर ने गांव के युवाओं से बात की, जिस पर उन्होंने हामी भर दी। शनिवार सुबह गांव के युवा देवानंद, अजय तोमर, राहुल ठाकुर, सुनील, अंकित आदि ने बुजुर्ग को डंडे पर कंबल में बांधकर कंधे पर उठाया और कुलथीना से 6 किलोमीटर दूर पैदल चलकर लोभी तक पहुंचाया। इसके बाद लोभी से गाड़ी के माध्यम से बुजुर्ग को पांवटा साहिब लाया गया। बुजुर्ग को कुछ दिनों तक अंशुल शर्मा के नशा मुक्ति केंद्र पांवटा साहिब में रखा जाएगा, जहां पर बुजुर्ग की मेडिकल जांच की जा रही है। उसके बाद बुजुर्ग को राजस्थान के भरतपुर में स्थित अपना घर आश्रम में शिफ्ट किया जाएगा।
PunjabKesari
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!