Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jul, 2024 11:53 PM
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में राशन घोटाले के बाद मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की अध्यक्षता तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी करेंगे।
दियोटसिद्ध (सुभाष): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में राशन घोटाले के बाद मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की अध्यक्षता तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी करेंगे। जारी किए गए आदेशों के मुताबिक कमेटी को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसी दौरान कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार को स्टोर कीपर (राशन, वस्त्र व बिजली) के पद से हटाकर उनके स्थान पर रमेश चंद को यह जिम्मेदारी दी गई है।
बताते चलें कि 1 जुलाई को सील किए गए राशन स्टोर को खोलने के लिए प्राचार्य बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह, चौकी प्रभारी दियोटसिद्ध व सहायक मंदिर अधिकारी को कमेटी में शामिल किया गया है। इस कमेटी को आदेश दिए गए हैं कि वह मौके पर जाकर स्टॉक रजिस्टर के साथ स्टॉक का मिलान करें और रिपोर्ट बनाएं। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि राशन घोटाले को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है और कमेटी को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करके पेश करने के आदेश दिए गए हैं।