शिक्षा बोर्ड का सर्वर डाऊन, टैट अभ्यर्थियों को मोबाइल पर भेजे जा रहे रोल नंबर

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jun, 2024 09:48 PM

dharamshala education board server down

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वैबसाइट पिछले 4 दिनों से पूरी तरह से सर्वर डाऊन होने से क्रैश हो गई है। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है।

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वैबसाइट पिछले 4 दिनों से पूरी तरह से सर्वर डाऊन होने से क्रैश हो गई है। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। प्रदेश में 2 दिन बाद होने वाली टैट परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को अब रोल नंबर मोबाइल नंबर पर भेजे जा रहे हैं। बता दें, जेबीटी, शास्त्री, नॉन मैडीकल व एलटी की 22 व 23 जून को परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। बोर्ड वैबसाइट से एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की कोशिश में हजारों अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। बोर्ड की वैबसाइट का सर्वर धर्मशाला के शहीद स्मारक के जंगलों में पिछले सप्ताह शनिवार को आग लगने के बाद से ही डाऊन हो गया है, जिसे दुरुस्त करने के लिए टैक्नीकल कर्मी लगे हुए हैं जो अभी तक इसे दुरुस्त नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शिक्षा बोर्ड ने अब टैट उम्मीदवारों को रोल नंबर मोबाइल नंबर में एसएमएस द्वारा भेजे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 व 23 जून को जेबीटी, शास्त्री, नॉन मैडीकल व एलटी की परीक्षाएं करवाई जानी हैं। इसके तहत जेबीटी की 22 जून को प्रात:कालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें 7787 उम्मीदवार 59 सैंटरों में परीक्षा देंगे। सायंकालीन सत्र 2 से साढ़े 4 बजे तक शास्त्री परीक्षा होगी, जिसमें 1539 उम्मीदवार 49 सैंटर में परीक्षा देंगे, वहीं 23 जून को नॉन मैडीकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक 8339 छात्रों की 63 केंद्रों में परीक्षा होगी। भाषा अध्यापक (एलटी) की सायं के सत्र 2 से साढ़े 3 बजे में 3442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। इन उम्मीदवारों को वीरवार से उनके ऑनलाइन आवेदन के तहत उनके रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। इतना ही नहीं मोबाइल नंबर में लिंक भी भेजा जाएगा, जिससे अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो जोकि ऑनलाइन अपलोड किया हो व आधार कार्ड या कोई भी फोटो सहित आईडी प्रूफ भी लाना होगा। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की वैबसाइट का सर्वर डाऊन चल रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को रोल नंबर उनके मोबाइल नंबर में लिंक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। वैबसाइट को दुरुस्त किया जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!