Edited By Kuldeep, Updated: 21 Nov, 2022 08:58 PM

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 20 नवम्बर को आयोजित पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 के पेपर कोड 052422 दीन दयाल उपाध्याय स्ट्डीज की उत्तरकुंजी तकनीकी कारणवश गलत अपलोड हो गई थी।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 20 नवम्बर को आयोजित पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 के पेपर कोड 052422 दीन दयाल उपाध्याय स्ट्डीज की उत्तरकुंजी तकनीकी कारणवश गलत अपलोड हो गई थी। सही उत्तरकुंजी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को पेपर कोड 052422 की उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल आई.डी. पर 22 नवम्बर 3:00 बजे तक प्रारूप के अनुसार आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है।