Edited By Vijay, Updated: 27 Jun, 2024 06:34 PM
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निर्दलीय विधायकों से जनता पूछ रही है कि कौन सी मजबूरी में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंडी में जब विधायकों की बोली लग रही थी तो निर्दलीय विधायक भी अपने लाभ के लिए चले गए।
नालागढ़ (सतविन्द्र): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निर्दलीय विधायकों से जनता पूछ रही है कि कौन सी मजबूरी में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंडी में जब विधायकों की बोली लग रही थी तो निर्दलीय विधायक भी अपने लाभ के लिए चले गए। उन्होंने कहा कि केएल ठाकुर को जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्टेज पर सबके सामने धक्के दिए तो वह गांव-गांव जाकर लोगों के आगे रोया कि मेरा क्या कसूर था लेकिन अब वह केएल ठाकुर से पूछना चाहते हैं कि 15 माह के बाद उसने त्यागपत्र दिया है।
इसमें जनता का क्या कसूर है। वह नालागढ़ क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरदीप बावा पर बाहरी होने का आरोप विपक्षी दल लगा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात व राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ा। हरदीप बावा तो हर समय नालागढ़ में ही रहते हैं और ढाणा में उनका मकान है। प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते मेें 4500 रुपए डाल दिए हैं। नालागढ़ में चुनाव के बाद यह किस्त डलवा दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here