Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2024 07:51 PM
भाजपा नेता शिगूफे छोड़ने में माहिर रहे हैं और जयराम ठाकुर शिगूफों के शहंशाह हैं। आजकल वह और उनके नेता कहते फिर रहे हैं कि 4 जून को कांग्रेस सरकार गिर रही है और भाजपा की सरकार बन रही है।
ऊना (सुरेन्द्र): भाजपा नेता शिगूफे छोड़ने में माहिर रहे हैं और जयराम ठाकुर शिगूफों के शहंशाह हैं। आजकल वह और उनके नेता कहते फिर रहे हैं कि 4 जून को कांग्रेस सरकार गिर रही है और भाजपा की सरकार बन रही है। जयराम ठाकुर सहित पूरे भाजपा नेता अगर उलटे होकर भी लटक जाएं तो भी उनकी सरकार नहीं बनने वाली। कांग्रेस सरकार स्थिर है और पूरे 5 वर्ष चलेगी। यह बात ऊना के लालसिंगी में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री नेता विपक्ष ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विधायकों का संख्या बल ही पूरा नहीं है तो 4 जून को सरकार बनाने के सपने देखना मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह है। जयराम आजकल नींद में चलते फिर रहे हैं और हसीन सपनों में जी रहे हैं जोकि कभी पूरे होने वाले नहीं हैं।
भाजपा ने ही कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की चाल चली
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने कांग्रेस के बागी विधायकों को उपचुनावों में टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है उससे साफ हो गया है कि भाजपा ने ही कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की चाल चली थी और उन्हें औंधे मुंह गिरना पड़ा है। भाजपा के कुप्रयासों के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अपना वर्चस्व कायम रखा है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग की हितैषी और जुबान की पक्की सरकार है। गारंटियों को लगातार पूरा किया जा रहा है। महिलाओं को 1500 रुपए देने की नोटिफिकेशन भी हो चुकी थी लेकिन भाजपाई इसे रुकवाने में लग गए। भाजपा को अपने इस महिला विरोधी चेहरे की कीमत इन चुनावों में चुकानी पड़ेगी। हिमाचल की महिलाओं के हितों से भाजपा नेताओं ने कुठाराघात किया है जिसको सहन नहीं किया जाएगा। आचार संहिता हटने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए की राशि जरूर मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here