Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2024 07:36 PM
मनाली-केलांग मार्ग पर सिस्सू के पास सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही एकतरफा करनी पड़ी है। दोनों ओर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हालात देखकर ही वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।
मनाली (सोनू): मनाली-केलांग मार्ग पर सिस्सू के पास सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही एकतरफा करनी पड़ी है। दोनों ओर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हालात देखकर ही वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने खतरे को देखते हुए रात के समय सफर न करने की सलाह दी है। फरवरी के अंतिम सप्ताह हुए भारी हिमपात से सिस्सू के पास सड़क लगातार धंस रही है। गत दिनों बीआरओ ने डंगा लगाकर सड़क को ठीक कर दिया था लेकिन हिमपात के बाद लगातार हो रहे पानी के रिसाव से सड़क में दरार आ गई है, जिससे अनहोनी का खतरा बना हुआ है।
वाहन चालक सत्यम, आशीष व टशी ने बताया कि सड़क धंसने से सफर जोखिम भरा है। दिन के समय तो पुलिस जवान तैनात हैं लेकिन रात के समय वाहन चालक को नुक्सान हो सकता है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि सड़क की हालत जल्द सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में भी अब पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, जिसे ध्यान में रखते हुए सड़क की हालत जल्द सुधारने की जरूरत है। उधर, सिस्सू चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि सड़क पर दरार आने से खतरा बढ़ा है। लोगों से आग्रह है कि जब तक सड़क की हालत ठीक नहीं हो जाती तब तक रात के समय सफर न करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here