कोरोना बचाव के नियमों को हो सख्ती से पालन: एसडीएम

Edited By prashant sharma, Updated: 06 Apr, 2021 06:05 PM

corona rescue rules to be strictly followed sdm

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपमंडलाधिकारी डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, डीएसपी विशाल वर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, जेई संजीव शर्मा

चंबा (शमशेर महाजन) : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपमंडलाधिकारी डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, डीएसपी विशाल वर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, जेई संजीव शर्मा, डॉ दीपक धीमान, नगर पार्षद वन्दना, इंदु बाला, व्यापर मंडल के अध्यक्ष राकेश चैभयाल, होटल एसोसिएशन के महासचिव एवं पार्षद हरप्रीत सिंह, टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष तिलक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी एक पर्यटन स्थल है, जहां रोजाना बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का ख़तरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि डलहौजी में वार्ड वाइज कमेटियों का गठन किया जाएगा जोकि अपने अपने वार्डों में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी एसओपी सहित नो मास्क नो सर्विस जैसे नियमों का सख्ती से पालन करवाने हेतु लोगों को जागरूक करेगी, ताकि कोरोना की श्रंखला को तोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील की है। वहीं व्यापारियों, होटल संचालकों तथा टैक्सी चालकों से आह्वान किया है कि वे अपने संस्थानों में नो मास्क-नो सर्विस को सख्ती से लागू करें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!