Edited By Rahul Singh, Updated: 21 Aug, 2024 09:35 AM
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान 23.20 करोड़ रुपये की लागत की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवड़ा (घट्टी) के नवनिर्मित भवन...
हिमाचल। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान 23.20 करोड़ रुपये की लागत की आठ विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवड़ा (घट्टी) के नवनिर्मित भवन के लिए 3.19 करोड़ रुपये, एससीईआरटी सोलन के प्रशासनिक खण्ड भवन के लिए 3.30 करोड़ रुपये तथा जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक सोलन के 7.51 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने सोलन में हिमाचल प्रदेश पुलिस कल्याण संघ के पेट्रोल पंप का भी लोकार्पण किया। ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के साधुपुल क्षेत्र में ग्रामीण आवासीय भूस्खलन शमन एवं बाढ़ प्रबन्धन के लिए 75 लाख रुपये तथा शामती में तीन करोड़ रुपये की लागत से भूस्खलन शमन एवं बाढ़ प्रबन्धन, नगर निगम सोलन में अग्निशमन विभाग भवन के समीप 2.67 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग तथा नगर निगम सोलन के अंतर्गत ठोडो मैदान के समीप 2.80 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग की आधारशिला रखी। उन्होंने जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक सोलन का नया प्रतीक चिन्ह (लोगो) भी लांच किया