चूड़धार यात्रा: श्रद्धालुओं के लिए अब पंजीकरण व मेडिकल फिटनैस सर्टीफिकेट जरूरी, अधिसूचना जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 22 May, 2024 04:22 PM

churdhar yatra now registration and medical fitness certificate is necessary

करीब 11965 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पंजीकरण के साथ-साथ मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट भी बनवाना जरूरी होगा।

नाहन (आशु): करीब 11965 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पंजीकरण के साथ-साथ मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट भी बनवाना जरूरी होगा। इसे लेकर नौहराधार के तहसीलदार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक यात्रा के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट बनवाना भी अनिवार्य कर दिया है। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 48 घंटे के भीतर जारी किया गया मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट के साथ आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर सहित तहसील कार्यालय अथवा चूड़ेश्वर सेवा समिति कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाने के बाद इसकी सूचना नौहराधार पुलिस चौकी को देनी होगी।

इसके बाद ही श्रद्धालु चूड़धार के लिए यात्रा शुरू कर सकता है। तहसील कार्यालय की ओर से आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों के नंबर शामिल हैं। इसके साथ-साथ 12 सदस्यीय बचाव कार्य दल (रैस्क्यू ऑप्रेशन टीम) के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। चूड़धार यात्रा के लिए किए गए बदलाव की सूचना डीसी सिरमौर और एसडीएम संगड़ाह को भी भेजी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!