Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 09:42 PM

गैहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच में महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान कौला देवी (68) निवासी गांव सुकरेटी डाकघर गैहरा के तौर पर की गई है।
चम्बा (रणवीर): गैहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच में महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान कौला देवी (68) निवासी गांव सुकरेटी डाकघर गैहरा के तौर पर की गई है। जानकारी के अनुसार सुकरेटी गांव की कौला देवी रविवार सुबह घर के नजदीक खेतों में मवेशियों का चरा रही थी। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर ढांक में जा गिरी। इस दौरान आसपास के लोगों ने कौला देवी को अचेत अवस्था में उठाकर उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कौला देवी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर मौत के कारणों की जांच आरंभ कर दी है, साथ ही कागजी औपचारिकताएं निपटाईं। फिलहाल परिजनों ने कौला देवी की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है।
पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।