Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2024 05:25 PM
चम्बा शहर में रह रहा पांगी घाटी का एक व्यक्ति घर से लापता हो गया है जिसके बाद रावी नदी में बहने की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर राफ्टिंग से सर्च अभियान शुरू किया है। उक्त व्यक्ति सोमवार देर रात को घर से निकला था....
चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर में रह रहा पांगी घाटी का एक व्यक्ति घर से लापता हो गया है जिसके बाद रावी नदी में बहने की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर राफ्टिंग से सर्च अभियान शुरू किया है। उक्त व्यक्ति सोमवार देर रात को घर से निकला था, जिसके बाद परिजनों ने काफी समय तक उसके घर लौटने का इंतजार किया। मोबाइल से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। लापता व्यक्ति के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी जुटाई ताकि लापता व्यक्ति का पता लगाया जा सके लेकिन कोई फायदा न होने पर वे खुद तलाश में निकल पड़े। जहां बालू के पास कुछ राहगीरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक व्यक्ति जिसने लाल टी-शर्ट पहनी हुई थी, रावी में बहता हुआ देखा गया है। परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मध्यरात्रि तक रावी नदी में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। मंगलवार को भी दिनभर राफ्टिंग के माध्यम से लापता व्यक्ति को तलाशने का अभियान आरंभ किया गया। लापता व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत था। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रावी नदी में लापता को तलाशने का अभियान जारी है।