Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 10:50 PM

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जगत पंचायत में खेल-खेल में स्कार्फ गले में फंसने से एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चम्बा (काकू): जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जगत पंचायत में खेल-खेल में स्कार्फ गले में फंसने से एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 10 साल की बच्ची अपने घर के बरामदे में स्कार्फ के साथ झूला बनाकर खेल रही थी। अचानक स्कार्फ उसके गले में फंस गया। इससे उसका दम घुट गया। काफी देर बाद जब परिजनों की उस पर नजर पड़ी तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बच्ची को बेसुध अवस्था में तुरंत नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को मैडीकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।