गगरेट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन के बीच भरा नामांकन, अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

Edited By Vijay, Updated: 14 May, 2024 05:17 PM

bjp candidate chaitanya sharma filed nomination from gagret

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा द्वारा उतारे गए प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया। हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से चैतन्य...

ऊना (अमित): गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा द्वारा उतारे गए प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया। हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से चैतन्य शर्मा के नामांकन पत्र कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के भंजाल से रोड शो करते हुए गगरेट उपमंडल मुख्यालय में दस्तक दी। वहीं नामांकन भरने के बाद गगरेट में ही जनसभा का सभी आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने जहां केंद्र सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस की सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 6 विधायकों पर लगाए जा रहे हैं धोखेबाजी के आरोपों का जवाब देते हुए चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 14 महीने तक जो विश्वासघात हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ किया है, उसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को देने वाली है। भाजपा प्रत्याशी ने सुखविंदर सिंह के मुख्यमंत्री काल को हिमाचल प्रदेश का काला अध्याय करार देते हुए कहा कि लोगों के साथ किए गए वादों को लेकर मुख्यमंत्री जनता को स्पष्टीकरण दें। 
PunjabKesari

मेरे द्वारा कदम उठाने से राकेश कालिया के करियर को मिली संजीवनी 
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब भी भाजपा प्रत्याशी ने जमकर दिया। उन्होंने कहा कि यही राकेश कालिया डेढ़ वर्ष तक मुख्यमंत्री को खोजते रहे और उनसे गारंटी को लेकर लगातार सवाल पूछते रहे। चैतन्य ने कहा कि उन्हें ही हराने के लिए पहले कालिया ने कांग्रेस में अपने 35 वर्षों के करियर पर विराम लगाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्होंने जो कदम उठाया उसके बाद राकेश कालिया के करियर को संजीवनी मिली है वरना वह दाएं-बाएं भटकते नजर आते थे। उन्होंने कहा कि राकेश कालिया उन पर और उनके परिवार पर तो बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं लेकिन वह आज तक जनता को विधानसभा क्षेत्र के विकास का रोडमैप और योजना तक नहीं बता पाए हैं।
PunjabKesari

...तो विधायकों को सरकार से पल्ला छुड़ाने की जरूरत नहीं पड़ती : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में विकास का कोई काम किया होता तो अपने ही विधायकों को कांग्रेस से पल्ला छुड़ाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलता देख चुकी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी से सरकार बदलने वाली नहीं है हालांकि कांग्रेस की जो सरकार बनी थी वह भी पूरी तरह निकम्मी साबित हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ-साथ छह विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा क्लीन स्वीप करने वाली है। उन्होंने कहा कि उनके अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर में सत्ता का दुरुप्रयोग कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है लेकिन जनता कांग्रेस के इस दलबल का जवाब अपने वोट की ताकत से देने को तैयार बैठी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!