समग्र स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद महत्वपूर्ण: वीरेन्द्र सिंह

Edited By Jyoti M, Updated: 27 Oct, 2025 09:54 AM

ayurveda is important for overall health virendra singh

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आयुर्वेद विश्व को भारत की अनुपम देन है और समग्र स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद महत्वपूर्ण है। वीरेन्द्र सिंह आज यहां प्रेस क्लब सोलन, सनातन धर्म सभा रबौन तथा भारद्वाज परिवार के...

सोलन। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आयुर्वेद विश्व को भारत की अनुपम देन है और समग्र स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद महत्वपूर्ण है। वीरेन्द्र सिंह आज यहां प्रेस क्लब सोलन, सनातन धर्म सभा रबौन तथा भारद्वाज परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क मैगा स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित चिकित्सकों, पत्रकारों व अन्य प्रबुध जन को सम्बोधित कर रहे थे।

वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन धरोहर है। यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का विज्ञान है। आधुनिक समय में आयुर्वेद पद्धति का महत्व बढ़ रहा है। यह रोगों का उपचार करने के साथ-साथ बीमारियों की रोकथाम और बेहतर जीवनशैली पर बल देता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से रोग का समूल खात्मा किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा को अपनाएं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा का कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं और व्यक्ति पर इसका सकारात्मक असर होता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में योग, प्राणायाम, संतुलित आहार और अनुशासित दिनचर्या को विशेष महत्व दिया गया है। वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में नशा बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि जन-जन को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए न्याय पालिका की ओर से गांव-गांव में ज़िला विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

वीरेन्द्र सिंह ने युवाओं से आग्रह किया ऑनलाईन गैम्ज़ से दूरी बनाएं और पारम्परिक तथा मैदान में खेली जाने वाली खेलों को अपनाएं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को प्राचीन संस्कृति, परम्पराओं व मूल्यों से रू-ब-रू करवाते रहें। राज्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ज़रूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने तथा रोगियों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होते है। इस अवसर पर समाज सेवी जगदीश भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा चिकित्सा शिविर के आयोजन एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

सनातम धर्म सभा सोलन के संरक्षक स्वाधीन चन्द्र गौड, ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी किन्नौर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ लोकेश ममघई, अधिवक्ता अतुल भारद्वाज ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदा के 316 व होम्योपैथिक के 150 रोगियों जांच की गई तथा 105 रोगियों की मधुमेह जांच की गई। इस अवसर पर रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

इस अवसर पर सनातन धर्म सभा सोलन के महासचिव डॉ. प्रेम लाल गौतम, के.सी. वारिया, प्रेस क्लब सोलन के मेडिकल विंग के प्रधान प्रताप भारद्वाज, मोहनी सूद, योगेश शर्मा, मनोज ठाकुर, अजय भाटिया, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संदीपा शर्मा, डॉ. दोर्जे, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. अदिति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!