Edited By prashant sharma, Updated: 10 Sep, 2021 11:56 AM

डलहौजी थाना के तहत आते कस्बा बाथरी में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने ग्रन्गड गांव के वार्ड पंच मेहसु राम की बेरहमी से पिटाई कर दी।
डलहौजी (शमशेर महाजन) : डलहौजी थाना के तहत आते कस्बा बाथरी में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने ग्रन्गड गांव के वार्ड पंच मेहसु राम की बेरहमी से पिटाई कर दी। गम्भीर रूप से घायल मेहसु राम को बाथरी अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चम्बा पठानकोट एनएच 154 ए पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग को बाधित कर दिया। उग्र लोग नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। आरोपितों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की ओर से कार्यवाही करने की प्रक्रिया के तहत मौके पर ही एफआइआर दर्ज किए जाने का भरोसा दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और देर रात करीब 11 बजे एनएच पर यातायात बहाल हुआ। मारपीट में घायल व्यक्ति को सीएचसी बाथरी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज चंबा रेफर कर दिया गया। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया था। लोगों की मांग पर चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।