Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jun, 2024 03:00 PM
विकास में और तेजी लाने के लिए जल्द ही जयनगर क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा करवाने के लिए में प्रयास करूंगा। यह बात जयनगर दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीपीएस व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कही।
अर्की (ब्यूरो): विकास में और तेजी लाने के लिए जल्द ही जयनगर क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा करवाने के लिए में प्रयास करूंगा। यह बात जयनगर दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीपीएस व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि काथला क्षेत्र में जल्द ही सिंचाई योजना बनाकर तैयार की जाएगी जिससे किसानों एवं बागवानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को तहसील कार्य के लिए अर्की जाना पड़ता है लेकिन इस समस्या को देखते हुए वह जल्द ही जयनगर में उप तहसील सहित स्वास्थ्य संस्थान खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। उन्होंने दंगल मेला कमेटी को अपनी ओर से 25 हजार देने की घोषणा की।
इससे पूर्व अखाड़ा पूजन के साथ दंगल शुरू हुआ जिसमें दिल्ली के पहलवान सोमवीर ने फगवाड़ा के लाली को हराकर दंगल अपने नाम किया। कमेटी की ओर से विजेता पहलवान को 27 हज़ार की राशि गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 24 हज़ार की राशि दी गई। इसी तरह छोटी माली में हरियाणा के रोहित ने सोनीपत के हरदीप को हराकर छोटी माली का खिताब जीता। जीतने वाले पहलवान को 17 हज़ार गुर्ज जबकि हारने वाले को 14 हज़ार की राशि दी गई। इसके अलावा तीसरी सबसे छोटी माली में सौरव ने 12 हज़ार गुर्ज और विकास ने 9 हज़ार की राशि जीती । इस मौके पर रमेश ठाकुर, शशि कांत,नेम चन्द, मुनिलाल, रतन वर्मा, राकेश कुमार, नंद लाल, हरि राम, राजेश महाजन, नरेश चौधरी ओपी भारद्वाज तथा नरेश आदि मौजूद रहे।