Edited By Vijay, Updated: 04 Jun, 2024 01:34 PM
के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है। यह जीत कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखी जा रही है।
पालमपुर (डैस्क): लाहौल-स्पीति में उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है। यह जीत कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखी जा रही है। लाहौल में कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा ने आजाद उम्मीदवार राम लाल मारकंडा को कड़े मुकाबले में 1786 मतों से हराया। अनुराधा राणा को 8877 मत प्राप्त हुए जबकि राम लाल मारकंडा को 7091 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर को कुल 2934 मत हासिल हुए। इन उपचुनावों में कांग्रेस की जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और नेतृत्व की जीत करार दिया। कांग्रेस की इस जीत से कार्यकत्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह की लहर देखी जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here