डॉ. शांडिल ने बगलामुखी मंदिर लंगर हॉल शेड निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Apr, 2025 11:05 AM

announcement of giving rs 05 lakh for construction of langar hall shed

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विभिन्न उत्सव एवं त्यौहार हमें प्रकृति के साथ सन्तुलन स्थापित कर सफलता प्राप्त करने और सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए निरन्तर...

हिमाचल डेस्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विभिन्न उत्सव एवं त्यौहार हमें प्रकृति के साथ सन्तुलन स्थापित कर सफलता प्राप्त करने और सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. शांडिल आज कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग स्थित माता बगलामुखी मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त भागवत व्यास आचार्य हितेंद्र शर्मा तथा ग्राम पंचायत सायरी के शलोग गांव में आयोजित भागवत कथा का श्रवण करने के उपरान्त जन प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ संवाद कर रहे थे।  

इस अवसर पर उन्होंने सभी को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर बगलामुखी मंदिर लंगर हॉल शेड निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बगलामुखी माता मन्दिर परिसर और शलोग में जन समस्याएं सुुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने बगलामुखी मन्दिर परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा़ भी लिया। इससे पूर्व मां बगुलामुखी मंदिर समिति के प्रधान व प्रधान ग्राम पंचायत ममलीग हरि चंद ठाकुर ने स्वास्थ मंत्री का स्वागत किया व क्षेत्र की मांगों से उन्हें अवगत करवाया।

ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू, ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता कौंडल, कांग्रेस नेता संजीव ठाकुर, ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कश्यप, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान द्रोपदी राठौर व सत्या ठाकुर, सेवानिवृत कर्नल संजय शांडिल, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट राजेश ठाकुर, मंदिर समिति के उप प्रधान रामलाल परिहार, सचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष चमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!