Edited By Vijay, Updated: 28 Sep, 2022 05:30 PM

चम्बा जिले के ककीरा क्षेत्र की अंकिता को सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला। 25 वर्षीय अंकिता ने शो के दौरान अपनी प्रतिभा का खूब परिचय कराया।
तुनुहट्टी (संजय): चम्बा जिले के ककीरा क्षेत्र की अंकिता को सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला। 25 वर्षीय अंकिता ने शो के दौरान अपनी प्रतिभा का खूब परिचय कराया। बिग बी के 3 तेजतर्रार प्रश्नों का उत्तर देकर अंकिता ने हॉट सीट को हासिल किया। हॉट सीट पर बैठते हुए अंकिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उधर, दर्शकों के आगे बैठे अंकिता के माता-पिता भी यह खुशी के आंसू रोक नहीं सके। शो के दौरान अंकिता तो हिमाचली टोपी पहने नजर आई लेकिन अंकिता ने भी अपने अंदाज में बिग बी को उसके भाई अमन द्वारा भेजी गई हिमाचली टोपी व शॉल भेंट की। अंकिता ने हॉट सीट पर बैठने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया जिसके उपरांत शो के संचालक बिग बी ने पूरे देश को अंकिता का परिचय कराया।
हिमाचल की बेटी अंकिता के केबीसी की हॉट सीट पर बैठने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अब आगे होने वाले प्रसारित शो में पता चलेगा कि अंकिता बिग बी द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देकर कितनी राशि जीत कर वहां से वापस आएगी। फिलहाल केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के बाद अंकिता की चर्चा गांव व आसपास के क्षेत्रों में जोरशोर से होने लगी है। खासकर महानगरी के महानायक अमिताभ बच्चन से भेंट का अवसर मिलने को लेकर सभी उत्साहित हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here