Edited By Jyoti M, Updated: 03 Jan, 2026 04:34 PM

मुख्य बाजार सैंज में कांगड़ा बैंक के समीप पैर फिसलकर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रैला पंचायत के सूमा निवासी हरि राम बाजार में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था। हरि राम शौच करने के लिए बाहर गया हुआ था।
सैंज, (बुद्धि सिंह): मुख्य बाजार सैंज में कांगड़ा बैंक के समीप पैर फिसलकर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रैला पंचायत के सूमा निवासी हरि राम बाजार में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था। हरि राम शौच करने के लिए बाहर गया हुआ था। कांगड़ा बैंक के समीप खड्डु की तरफ जाने वाले रास्ते में पैर फिसलने से वह गिर गया।
स्थानीय लोगों ने थाना सैंज पुलिस को इसकी सूचना दी कि कोई आदमी खड्डू के रास्ते में अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच में पाया कि उसकी मौत हो चुकी है, उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने हरि राम की मौत को लेकर हत्या की कोई आशंका जाहिर नहीं की है क्योंकि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। एस.पी. मदन लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा थाना सैंज में मामला दर्ज कर जांच जारी है।