ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित

Edited By Jyoti M, Updated: 30 Sep, 2025 09:59 AM

a review meeting was held on the issues of chief minister seva sankalp helpline

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि ई-ऑफिस का उद्देश्य कागजी कार्यप्रणाली को बदलकर कार्य में तेजी लाना एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाना है। राहुल जैन आज यहां ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन (1100) विषयों के...

सोलन। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि ई-ऑफिस का उद्देश्य कागजी कार्यप्रणाली को बदलकर कार्य में तेजी लाना एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाना है। राहुल जैन आज यहां ई-ऑफिस प्रणाली और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन (1100) विषयों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल जैन ने कहा ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ई-फाइल के माध्यम से फाइल का निष्पादन कभी भी, कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने ज़िला के सभी विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राहुल जैन ने कहा कि जिन विभागों ने अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य आरम्भ नहीं किया हैं वह शीघ्र ही ई-ऑफिस आरम्भ कर कार्यालय की डाक ई-ऑफिस के माध्यम से अन्य विभागों में भेजना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस का सॉफ्टवेयर एन.आई.सी. द्वारा विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को ई-ऑफिस में कार्य करने में कठिनाई आती है तो वह ई-ऑफिस का प्रशिक्षण लेने के लिए एन.आई.सी. में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सोलन अनुज शर्मा के मोबाइल नम्बर 98050-09799 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त से सभी विभागों के अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों की हिम ऐक्सेस पर आई डी बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही अपने डिजिटल हस्ताक्षर बनाने के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित बनाएं और पोर्टल का नियमित अनुश्रवण करते रहें ताकि शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित हो सके। सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी पदमा, एन.आई.सी. के ज़िला सूचना अधिकारी चंद्र शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!