Edited By Jyoti M, Updated: 17 Sep, 2024 02:41 PM
![a matter of pride diksha from hamirpur became a lieutenant in the army](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_14_41_335374430dikhsha-ll.jpg)
अगर हौसले एवं कड़ी मेहनत हो तो सफलता अपने आप कदम चूमती है इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है टी.आर.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कांगू की छात्रा दीक्षा ने।
नादौन, (जैन): अगर हौसले एवं कड़ी मेहनत हो तो सफलता अपने आप कदम चूमती है इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है टी.आर.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कांगू की छात्रा दीक्षा ने। दीक्षा ने अपनी स्कूली शिक्षा टी.आर.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कांगू से उत्तीर्ण की।
इसके पश्चात अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नेरचौक स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज से पूर्ण की। इसके पश्चात दीक्षा ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा पास करके प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। वह भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देगी।
दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, अध्यापकों और अभिभावकों के सही निर्देशन को दिया है।