21 दिसम्बर को 88 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स: डॉ. अजय पाठक

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2025 08:28 AM

88 000 children will be given polio drops dr ajay pathak

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज यहां पल्स पोलियो अभियान के तहत सेंसिटाईजेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने दी।

सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज यहां पल्स पोलियो अभियान के तहत सेंसिटाईजेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने दी। डॉ. अजय पाठक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसम्बर, 2025 को ज़िला सोलन में 88 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के इन बच्चों को पोलियो खुराक देने के लिए 450 बूथ स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत यह सुनिश्चित बनाया जाए कि अधिक से अधिक बच्चे पोलियो बूथ तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। विभिन्न कारणों के दृष्टिगत हमारा पर्यावरण पोलियो के वायरस से मुक्त नहीं है। इसी कारण पोलियो मुक्त अभियान को जारी रखना आवश्यक है ताकि देश एवं प्रदेश को शत-प्रतिशत पोलियो मुक्त रखा जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ज़िला सोलन में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार आरम्भ कर दिया गया है। डॉ. अजय पाठक ने इस अवसर पर प्रचार-प्रसार टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

ज़िला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पूरी ने इस अवसर पर पोलियो ड्रॉप्स को सुरक्षित बनाए रखने की जानकारी दी। उन्होंने पोलियो वैक्सिन की शीत भण्डारण श्रृंखला को लाभार्थी बच्चों तक सुरक्षित रखने, पोलियो बूथ पर टीम सदस्यों के उत्तरदायित्व, रिर्पोटिंग तथा 22 व 23 दिसम्बर, 2025 को छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में ज़िला सोलन के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साईं संजीवनी अस्पताल सोलन के प्रशिक्षु छात्रों सहित सोलन के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!