मुंबई में edZeb लेकर आया फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स, अब फाइनेंस करियर में बनाएं शानदार पहचान

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Apr, 2025 12:47 PM

edzeb brings financial ling course to mumbai

फाइनेंस सेक्टर में सिर्फ डिग्री से काम नहीं चलता, अब टेक्निकल स्किल्स की भी ज़रूरत है। फाइनेंशियल मॉडलिंग एक ऐसा स्किल है जो आपको भीड़ से अलग बनाता है। अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इक्विटी रिसर्च, कॉरपोरेट फाइनेंस या फाइनेंशियल एनालिसिस जैसे...

मुंबई। फाइनेंस सेक्टर में सिर्फ डिग्री से काम नहीं चलता, अब टेक्निकल स्किल्स की भी ज़रूरत है। फाइनेंशियल मॉडलिंग एक ऐसा स्किल है जो आपको भीड़ से अलग बनाता है। अगर आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इक्विटी रिसर्च, कॉरपोरेट फाइनेंस या फाइनेंशियल एनालिसिस जैसे हाई-प्रोफाइल करियर में जाना चाहते हैं, तो यह स्किल आपके लिए जरूरी है।  

मुंबई, जो कि भारत का फाइनेंस हब है, वहां कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा है। ऐसे में सही स्किल्स और एक्सपर्ट से सीखना आपकी सफलता की चाबी बन सकता है। edZeb लेकर आया है Financial Modelling Course in Mumbai– जिसमें मिलेगा रियल केस स्टडीज़, प्रैक्टिकल एक्सेल ट्रेनिंग और इंडस्ट्री इनसाइट्स।

फाइनेंशियल मॉडलिंग की बढ़ती डिमांड

आज की फाइनेंस इंडस्ट्री डेटा पर टिकी है। कंपनियां हर छोटे-बड़े फैसले से पहले फाइनेंशियल मॉडल बनाकर उसकी गहराई से जांच करती हैं- चाहे वो निवेश का फैसला हो या रिस्क मैनेजमेंट। स्टार्टअप हो या बड़ी MNC हर जगह मॉडलिंग की जरूरत है।

हाई-सैलरी वाली नौकरियों में मॉडलिंग स्किल्स की मांग

- इंवेस्टमेंट बैंकर कंपनियों का वैल्यूएशन करने में मॉडल्स का इस्तेमाल करते हैं।  
- इक्विटी रिसर्च प्रोफेशनल्स स्टॉक्स का परफॉर्मेंस प्रेडिक्ट करने के लिए मॉडल बनाते हैं।  
- कॉरपोरेट फाइनेंस एक्सपर्ट्स कंपनी के फ्यूचर को प्लान करने के लिए प्रोजेक्शन तैयार करते हैं।  
- CFOs और फाइनेंशियल एनालिस्ट्स बजट और मुनाफा आंकने में मॉडल्स का यूज़ करते हैं।

मुंबई में फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स के लिए edZeb क्यों चुनें?

इस बात में कोई शक नहीं कि फाइनेंशियल मॉडलिंग सीखने के साथ-साथ एक सही ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का चुनाव करना भी उतना ही ज़रूरी है। ज़्यादातर लोग जो फाइनेंशियल मॉडलिंग सीखना चाहते हैं, उन्हें यह तय करना मुश्किल लगता है क्योंकि मार्केट में ऐसे कई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स मौजूद हैं। इन्हीं में से एक नाम edZeb है, जो अपने प्रैक्टिकल अप्रोच, एक्सपर्ट फैकल्टी और इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग के कारण सबसे अलग और बेहतर साबित होता है।
तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों edZeb इस कोर्स के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है:

इंडस्ट्री-फोकस्ड कोर्स करिकुलम

इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत इसका करिकुलम (पाठ्यक्रम) है, और यही बात edZeb ने बखूबी समझी है। इसी वजह से edZeb की financial modelling classes mumbai में उन फाइनेंस प्रोफेशनल्स द्वारा डिजाइन की गई हैं जो इंडस्ट्री की ज़रूरतों और उम्मीदों को अच्छी तरह समझते हैं। इस कोर्स में इनवेस्टमेंट बैंकिंग, इक्विटी रिसर्च और कॉरपोरेट फाइनेंस में इस्तेमाल होने वाली रियल-वर्ल्ड फाइनेंशियल मॉडलिंग टेक्नीक्स सिखाई जाती हैं।

रियल-वर्ल्ड केस स्टडीज़ के साथ सीखना  

edZeb में आप सिर्फ थ्योरी नहीं सीखते, बल्कि यह भी सीखते हैं कि उसे असल ज़िंदगी में कैसे इस्तेमाल किया जाए। कोर्स में प्रैक्टिकल लर्निंग, केस स्टडीज़ और एक्सेल-बेस्ड मॉडलिंग एक्सरसाइज़ शामिल हैं, जिससे आपको असली अनुभव मिलता है।

रियल-वर्ल्ड एक्सपीरियंस वाली फैकल्टी  

edZeb की फैकल्टी वो अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल्स हैं जिन्होंने ग्लोबल फर्म्स, जैसे कि Big 4 कंपनियों में काम किया है। ये प्रोफेशनल्स न सिर्फ सिखाते हैं, बल्कि मेंटोरशिप, इंडस्ट्री की जानकारी और गाइडेंस भी देते हैं ताकि आप प्रोफेशनल तरीके से मॉडल बना सकें।

पर्सनल अटेंशन  

एक दिलचस्प बात यह है कि बड़े ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स के मुकाबले edZeb छोटे बैच साइज को बनाए रखता है। इसका फायदा यह होता है कि हर स्टूडेंट को इंडिविजुअल अटेंशन और पर्सनल मेंटोरशिप मिलती है, जिससे उनकी समझ और स्किल्स बेहतर होती हैं।

प्लेसमेंट सपोर्ट और करियर गाइडेंस  

अधिकतर संस्थान सिर्फ किताबों की पढ़ाई कराते हैं, कुछ अच्छे संस्थान कॉन्सेप्ट सिखाते हैं, लेकिन सबसे बेहतरीन वे होते हैं जो प्लेसमेंट भी दिलाते हैं। edZeb सिर्फ फाइनेंशियल मॉडलिंग सिखाने तक सीमित नहीं है। यह करियर गाइडेंस, रिज्यूमे बनवाने की मदद और इंटरव्यू की तैयारी जैसे सपोर्ट भी देता है, जिससे स्टूडेंट्स अपने फाइनेंस करियर में ड्रीम जॉब हासिल कर सकें।

अब करियर को दें नया आयाम

अगर आप एक फाइनेंस स्टूडेंट हैं, CFA/ACCA की तैयारी कर रहे हैं या वर्किंग प्रोफेशनल हैं जो स्किल अप करना चाहते हैं, तो edZeb का फाइनेंशियल मॉडलिंग कोर्स आपके लिए परफेक्ट है।

✔ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखें  
✔ रियल केस स्टडीज़ से प्रैक्टिकल नॉलेज  
✔ टॉप फाइनेंस कंपनियों में काम के लिए स्किल्स पाएं  
✔ करियर सपोर्ट और प्लेसमेंट गाइडेंस भी साथ में

ये भी पढ़ें : https://docs.google.com/document/d/1c30M7S-nQde-8E5ikWn0SMmY_B_DzoVBXCGqLo0hFgM/edit?tab=t.0

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!