जमीन की ऐसी जिद की खूंखार जानवरों के साथ खेल रही 80 साल की बुजुर्ग (PICS)

Edited By Updated: 15 Feb, 2017 04:32 PM

ground such stubborn dread with animals playing 80 years elderly

करीब 80 साल की एक बुजुर्ग महिला घने जंगल के बीच अकेले अपने कच्चे घर में रहती है।

कुल्लू: करीब 80 साल की एक बुजुर्ग महिला घने जंगल के बीच अकेले अपने कच्चे घर में रहती है। यह मामला 754 वर्ग कि.मी. में फैले कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क का है। 1999 में इस इलाके को नैशनल पार्क घोषित कर दिया गया, बाकी परिवार तो इलाका खाली करके यहां से चले गए लेकिन 80 साल की चतरी देवी ने अपना घर छोड़ने से इनकार कर दिया। क्योंकि जिस घर में उसके पति ने अंतिम सांस ली, वह भी वहीं दम तोड़ना चाहती है। अब वो जंगली जानवरों से भरे इस नैशनल पार्क में अकेली रहती है। अधिकारियों ने उसे हिमाचल नैशनल पार्क के बाहर जमीन देने की पेशकश भी की लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। 


अपना घर नहीं छोड़ना चाहती महिला
चतरी देवी अपना कच्चा मकान खाली करने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि यह घर 20 साल पहले उसके पति चंदे राम ने बनाया था। सारी जिंदगी उसने यहीं काटी। इसी जमीन पर खेती की तो अब वह यहां से क्यों जाए। उसके पति की पति की फेफड़ों के कैंसर से मौत हो चुकी है। उसके तीन बेटे, उनकी पत्नियां और 9 पोते-पोतियां भी नैशनल पार्क के बाहर जाकर बस गए हैं। ऐसे में बस वही अकेली उस घर में रह रही है। महिला का कहना है कि घर का कोई न कोई सदस्य सूर्य ढलने से पहले उसके पास रहने के लिए आता है और सुबह होते ही वहां से चला जाता है।


नैशनल पार्क में खतरनाक जानवरक
साल 2014 को यूनेस्को ने नेशनल पार्क को धरोहर घोषित कर दिया था। पार्क का कोर एरिया 250 वर्ग किमी में फैला है। इस पार्क में तेंदुए और भालू जैसे खतरनाक जानवर हैं। लेकिन चतरी देवी को उनसे डर नहीं लगता। बुजुर्ग महिला का कहना है कि कई बार यह जानवर घूमते-घूमते उसके घर तक आ जाते हैं, लेकिन वह मुझ पर हमला नहीं करते। मैं उनके रास्ते में नहीं आती और वह मेरे रास्ते में नहीं आते। चतरी देवी का कहना है कि अधिकारी मुझे मेरी मौत के बाद ही इस जगह से अलग कर पाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!