Watch Pics: बर्फ से शीशे की तरह जम गई झील, अब यहां बोटिंग नहीं पैदल चल रहे लोग

Edited By Updated: 14 Jan, 2017 03:59 PM

chamba  snow  panjpula lake  frozen  boating

हिमाचल में बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा गिरने से झीलें जम गई हैं। आप इन तस्‍वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह यह झीलें जमी हुई हैं।

चंबा: हिमाचल में बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे जा गिरने से झीलें जम गई हैं। आप इन तस्‍वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह यह झीलें जमी हुई हैं। पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी के बाद जिले की सभी झीलों सहित जलाशयों में पानी आंशिक रूप से जम गया है। जिले की समस्त झीलों सहित मणिमहेश झील,लम्ब डल, कमल कुण्ड व पर्यटक स्थल पंजपुला की झील भी पूरी तरह जम गई है। 


डलहौजी की पंजपुला झील जमी
बताया जा रहा है कि डलहौजी की पंजपुला झील इतनी ज्यादा जम गई है कि उसके ऊपर लोग चल फिर रहे हैं और वहां पर बोटिंग के लिए रखी गई बोट भी झील में इतनी बुरी तरह से जम गई है कि उनको चलाना तो दूर अपनी जगह से हिलना भी मुश्किल है। हालात यह है कि यहां के प्राकृतिक जल स्त्रोत भी पूरी तरह से जम गए हैं। चंबा जिला के डलहौजी के पर्यटन स्थल पंचपुला में वीरवार की रात इस मौसम में सबसे ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान करीब माइनस -9.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। 


झील में वॉटरफॉल भी जमा
थोड़ी देर धूप निकलते ही यहां पहुंचे पर्यटको ने बताया कि उन्हें यहां बहुत ठंड लग रही है फिर भी उन्हें बहुत मजा आ रहा है। पर्यटको ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह से जमी हुई झील देखी है जिसे देखकर उनके सारे पैसे वसूल हो गए हैं। पंजपुला के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि 2 साल बाद यहां फिर से ठंड से झील जम गई है और यहां का वॉटरफॉल भी जम गया है। उन्होंने बताया कि झील इतनी जयादा जम चुकी है कि इसके ऊपर पत्थर फैंकने से भी नहीं टूटती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!