चुनावी साल में युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 16 Sep, 2017 12:05 PM

youth jobs

चुनावी साल में हिमाचल सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां निकाली हैं।

हमीरपुर: चुनावी साल में हिमाचल सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां निकाली हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने शिक्षा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के 3000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। खास बात यह है कि सिर्फ प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ही सबसे ज्यादा पद भरे जाएंगे। इसमें 1226 पद अध्यापकों के हैं, 762 पद स्वास्थ्य महकमे, इसके अलावा लोनिवि में 66 पद, आईपीएच में 425, बिजली बोर्ड में कुल 128 पद, जबकि पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 13 पद भरे जाएंगे। इन सभी पदों के 16 सितंबर से लेकर 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 


इस दिन तक इच्छुक अभ्यर्थी करता सकता है ऑनलाइन आवेदन 
इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर से 15 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वहीं आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, ओबीसी, आईआरडीपी, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों के लिए 120 रुपए फीस जबकि सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा फीस 360 रुपए रखी गई है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई परीक्षा फीस नहीं रखी है। साथ ही आयोग आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। लेकिन छंटनी परीक्षाएं कब होंगी, इसकी कोई तिथि तय नहीं हुई है। उधर, आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 68 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 2945 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।  


69 पोस्ट के तहत भरे जाएंगे इतने पद
विभाग में टीजीटी मेडिकल के 95, शारीरिक शिक्षक के 99, शास्त्री के 200, टीजीटी नॉन मेडिकल के 209, टीजीटी आर्ट्स के 330 पद, भाषा अध्यापक के 197 और ड्राइंग मास्टर के 96 पद भरे जाएंगे। प्रदेश स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 113, एलोपेथिक फार्मासिस्ट के 142, बिजली बोर्ड में सब स्टेशन अटेंडेंट के 43, लाइनमैन के 85, कृषि प्रसार अधिकारी के 50, पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के 95, पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 13 पद, फिमेल हेल्थ वर्कर के 205, मेल हेल्थ वर्कर के 148, रेडियोग्राफर के 154, सांख्यिकी सहायक के 20 पद, मत्स्य अधिकारी के 4, आईपीएच में लेब सहायक के 34, विभिन्न विभागों में क्लर्क के 22 पद, आईपीएच विभाग में जूनियर टेक्नीशियन फिटर के 307 पद और असिस्टेंट केमिस्ट के 33, जेई के 51 पद, लोनिवि में सर्वेयर के 66, हिप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड में ऑक्शन रिकॉर्डर के 12, उद्यानिकी, तकनीकी शिक्षा विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग, परिवहन विभाग, ऑडिट विभाग, कोषाधिकारी विभाग, फोरेंसिक साइंस विभाग, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, हिम ऊर्जा, एचपी पॉवर कॉरपोरेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लोनिवि, आयुर्वेद समेत विभिन्न विभागों में करीब 3000 हजार पद भरे जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!