जोगिंद्रनगर में इन चार दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला, 9 नवंबर को कैद होगी किस्मत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Oct, 2017 03:35 PM

jogindranagar in these four leader in between fierce competition

भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब सिंह ठाकुर के कब्जे वाली जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट पर इस बार चौकाने वाला मुकाबला होने जा रहा है। मात्र 27 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक बनने वाले तेज तर्रार नेता गुलाब सिंह ठाकुर इस विधानसभा सीट से 7 बार प्रतिनिधित्व कर...

मंडी (नीरज): भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब सिंह ठाकुर के कब्जे वाली जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट पर इस बार चौकाने वाला मुकाबला होने जा रहा है। मात्र 27 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक बनने वाले तेज तर्रार नेता गुलाब सिंह ठाकुर इस विधानसभा सीट से 7 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब 8वीं बार विधानसभा में पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं। गुलाब ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समधी और सांसद अनुराग ठाकुर के ससुर हैं। जोगिंद्रनगर सीट पर गुलाब ठाकुर का काफी ज्यादा प्रभाव है। बहुत से काम उन्होंने करवाए हैं और इस बार भी वह भविष्य की रूपरेखाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। 


गुलाब ठाकुर जीतेंगे तो उन्हें बीजेपी में मिलेगा उच्च पद
वह जोगिंद्रनगर में एम्स स्तर का आयुर्वेद कॉलेज खुलवाने, एचआरटीसी का डिपो खुलवाने, लड़भड़ोल में एसडीएम कार्यालय खोलने और एक हजार करोड़ की लागत से थाना पलौण प्रोजैक्ट को शुरू करने के आश्वासन जनता को दे रहे हैं। वह जनता के बीच सिर्फ विधायक बनने के लिए वोट नहीं मांग रहे, बल्कि सीधे मंत्री बनने के लिए वोट मांग रहे हैं। पूर्व की भाजपा सरकार में भी गुलाब ठाकुर लोक निर्माण और राजस्व जैसे विभागों का जिम्मा संभालकर सबसे वरिष्ठ मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उनकी मानें तो जोगिंद्रनगर की जनता को पता है कि यदि वह जीतकर जाएंगे तो भाजपा की सरकार में उन्हें उच्च पद मिलना तय है।


जोगिंद्रनगर से कांग्रेस जीवन ठाकुर को मिला टिकट
वहीं कांग्रेस ने इस बार जोगिंद्रनगर से अपना चेहरा बदला है। यहां पहले चाचा और भतीजे में जंग होती थी जो इस बार नहीं हो रही। एक तरफ जहां भाजपा से गुलाब ठाकुर प्रत्याशी होते थे, वहीं कांग्रेस से इनके सगे भतीजे सुरेंद्र पाल ठाकुर को टिकट दिया जाता था। लेकिन अब टिकट जीवन ठाकुर को मिला है। जीवन पेशे से वकील हैं और ब्लाक कांग्रेस कमेटी जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी। जिला परिषद के चुनावों में भाजपा विधायक गुलाब ठाकुर के बेटे को मात दी थी, यही कारण है कि अब पार्टी ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। वह जनता के पास राज्य सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की नाकामियों को ले जाकर वोट मांग रहे हैं।


जोगिंद्रनगर से माकपा ने तेजतर्रार नेता कुशाल भारद्वाज को दिया टिकट
प्रदेश की कुछ सीटों पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है और इनमें जोगिंद्रनगर क्षेत्र का नाम भी शामिल है। यहां से माकपा के युवा एवं तेजतर्रार नेता कुशाल भारद्वाज को टिकट दिया गया है। कुशाल भारद्वाज एसएफआई, माकपा और किसान सभा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों सहित इलाके की विभिन्न समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करते रहते हैं। यही कारण है कि उनकी अपने विधानसभा क्षेत्र में एक अलग पहचान है। कुशाल ठाकुर जनता के बीच किसानों, बागवानों, बेरोजगारों, मजदूरों और इलाके के अन्य मुद्दों को लेकर जा रहे हैं। 


जोगिंद्रनगर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश राणा मैदान में 
चौथे प्रत्याशी के रूप में विदेश से आया देसी मेहमान है। मूलत: जोगिंद्रनगर के गोलवां गांव के रहने वाले प्रकाश राणा सऊदी अरब में कारोबार करते हैं। जनाब का चुनाव लड़ने का मूड़ हुआ तो इस बार चुनावी रण में कूद गए। वह अपने इलाके के लोगों की समय-समय पर मदद करते रहते हैं, इसलिए चुनावी मैदान में उतरने का हौंसला मिला। वह जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन की दुहाई देकर चुनाव लड़ रहे हैं। कहते हैं कि अगर जीत गया तो फिर बतौर विधायक मिलने वाले वेतन को जनता पर ही खर्च करूंगा। यही नहीं प्रकाश राणा हर घर में रोजगार और खुशहाली देखने का सपना भी जनता को दिखा रहे हैं। इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र से कुछ और प्रत्याशी भी चुनावी रण में उतरे हैं लेकिन कड़ा मुकाबला इन चारों के बीच ही देखा जा रहा है। बहरहाल 9 नवंबर को किस्मत कैद हो जाएगी और 18 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कौन बाजी मारने में कामयाब रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!