हमारा राजनीतिक व धार्मिक संस्था से विरोध नहीं: बेदी

Edited By kirti, Updated: 14 May, 2018 01:18 PM

no opposition from our political and religious institutions bedi

पंथक अकाली लहर की बैठक रविवार को किला बेदी साहिब ऊना में गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाबा सर्वजोत सिंह बेदी ने कहा कि हमारा किसी भी राजनीतिक एवं धार्मिक संस्था के साथ कोई विरोध नहीं है परंतु सिख कौम...

ऊना : पंथक अकाली लहर की बैठक रविवार को किला बेदी साहिब ऊना में गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाबा सर्वजोत सिंह बेदी ने कहा कि हमारा किसी भी राजनीतिक एवं धार्मिक संस्था के साथ कोई विरोध नहीं है परंतु सिख कौम के बीच आ रही धार्मिक गिरावट के मद्देनजर आज के समय में पंथक अकाली लहर का होना बेहद जरूरी है।

हिमाचल के अंदर भी इस संस्था की शुरूआत की जा सके
हमें इकट्ठे होकर ऊना साहिब में भी इस संस्था को मजबूत करने के लिए पंथक अकाली लहर की इकाई तैयार करनी चाहिए जिससे हमें हिमाचल में रहते हुए सिखों के मामलों की जानकारी हासिल करके इसे पंथक अकाली लहर के प्रधान व श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब भाई रंजीत सिंह तक पहुंचाया जा सके ताकि हिमाचल के अंदर भी इस संस्था की शुरूआत की जा सके। बाबा जी ने कहा कि इस संस्था के साथ कोई भी गुरु नानक नाम लेवा सिख जिसके दिल के अंदर धार्मिक जज्बा हो और किसी के प्रति वैर विरोध न हो वह इस संस्था के साथ जुड़ सकता है। इस मौके पर जत्थेदार भूपिंदर सिंह बीनेवाल, भाग सिंह बसोली, तरणजोत सिंह मक्कड़, गुरमीत सिंह सेठी, मलकियत सिंह, बलबीर सिंह, संतोख सिंह संतोषगढ़, मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, सतनाम सिंह खुराना, सर्वजीत सिंह, दविंदर सिंह एवं सुच्चा सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!